बाइक स्किट करने से एक ही घर के चार लोग घायल
सरायकेला : सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर टांगरानी में शुक्रवार को कुली गांव के समीप कुदरसाही निवासी बबलू जामुदा की बाइक फिसलने से उसमें सवार तीन बच्चों समेत चाल लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया गया. उनमें से एक बच्चा व उसके पिता बबलू को बेहतर इलाज […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 16, 2017 5:27 AM
सरायकेला : सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर टांगरानी में शुक्रवार को कुली गांव के समीप कुदरसाही निवासी बबलू जामुदा की बाइक फिसलने से उसमें सवार तीन बच्चों समेत चाल लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया गया. उनमें से एक बच्चा व उसके पिता बबलू को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम भेजा गया है.
...
घटना लगभग साढे नौ बजे की बतायी जाती है. बताते हैं कि बबलू जामुदा अपने तीन बच्चों, कुशल,सोनू व साहिल को बाइक में बैठाकर कुड़ी गांव गये थे. वहां से लौटते वक्त टांगरानी के पास बाइक बेकाबू होकर सीधे खेत में जा घुसी. इसके कारण चारों जख्मी हो गये. सदर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद कुशल व बबलू को एमजीएम रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें...
January 14, 2026 8:40 PM
January 14, 2026 12:46 AM
January 14, 2026 12:45 AM
January 14, 2026 12:32 AM
January 13, 2026 9:30 PM
January 13, 2026 8:39 PM
January 12, 2026 11:38 PM
January 12, 2026 11:32 PM
January 11, 2026 11:40 PM
January 11, 2026 11:39 PM
