डीसी के निरीक्षण में धूप सेंकते मिले शिक्षक, हुए निलंबित
कार्रवाई: मामला छह दिसंबर को उमवि राजनगर का सरायकेला : क्लास छोड़ कर बहार धूप सेंकने वाले शिक्षक वृहस्पति बारदा को डीसी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है. मामला राजनगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिचितुका का है. निलंबन अवधि के दौरान उक्त शिक्षक को खरसावां प्रखंड मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया […]
कार्रवाई: मामला छह दिसंबर को उमवि राजनगर का
सरायकेला : क्लास छोड़ कर बहार धूप सेंकने वाले शिक्षक वृहस्पति बारदा को डीसी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है. मामला राजनगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिचितुका का है. निलंबन अवधि के दौरान उक्त शिक्षक को खरसावां प्रखंड मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. जहां वे अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उक्त शिक्षक को डीसी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि छह दिसंबर को डीसी छवि रंजन ने राजनगर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रों व शहीद ग्राम में चल रही योजनाअों का औचक निरीक्षण किया था. इस क्रम में उन्होंने पाया कि उमवि रिचितुका के शिक्षक बहार बैठ कर धूप सेंक रहे हैं. इस पर डीसी ने क्लास छोड़ बहार बैठने का कारण पूछा, तो वे स्पष्ट जबाब नहीं दे पाये.