जिले के निबंधित 300 बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

सरायकेला में रोजगार मेला आज सेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 5:12 AM

सरायकेला में रोजगार मेला आज से

सरायकेला : जिला प्रशासन व नियोजन विभाग की ओर से सरायकेला के जिला नियोजनालय परिसर में रविवार से दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने दी. कहा कि रोजगार मेला में चार कंपनियां बेरोजगार युवकों को शॉट लिस्टेड करते हुए 300 बेरजगारों को रोजगार देगी. मेला में एलआइसी ऑफ आदित्यपुर, एलआइसी ऑफ इंडिया मानगो, आइटी एससीआइइएनटी जमशेदपुर व श्रीराम पिस्टॉन लिमिटेड नामक चार कंपनियां शामिल होंगी.
मेला में नन मैट्रिक से लेकर स्नातक ,आइटीआइ, डिप्लोमा, बीटेक, बीइ, बीसीए योग्याताधारी युवाओं को न्यूनतम 6000 से 15000 रुपये तक के वेतनमान पर लॉक किया जाएगा. श्री कुमार ने बेरोजगार युवक-युवतियों से रोजगार मेला का लाभ लेने की अपील की है. मेला में भाग लेने वाले युवक-युवती अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति व 10 कलर पासपोर्ट साइज फोटो के साथ मेले में पहुंचें.

Next Article

Exit mobile version