11 लाख राशन कार्ड रद्द करना गैर जिम्मेदाराना
सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस ने दिया धरना, कहाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]
सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस ने दिया धरना, कहा
सरायकेला : भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को जिला कांग्रेस समिति ने उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. धरना के बाद जिला अध्यक्ष देबु चटर्जी ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मोर्चे पर विफल है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, रोजगार के अभाव में पलायन हो रहा है. वहीं राज्य सरकार मोमेंटम झारखंड के नाम पर अरबों रुपये पानी की तरह बहा रही है. आधार लिंक नहीं होने पर राज्य के 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिये गये हैं. धरना-प्रदर्शन में हिकिम चन्द्र महतो, छोटेराय किस्कू, सत्यकिंकर दाश उर्फ रुईदाश, रीतिका मुखी, राणा सिंह, लालबाबू सरदार, प्रेमेंद्र मिश्रा, विशु हेंब्रम, रेशमा खातून व खिरोद महतो समेत कई अन्य उपस्थित थे.
कांग्रेस का घट रहा जनाधार : सत्यकिंकर : कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव सत्यकिंकर दाश उर्फ रुइदाश ने कहा कि जिला कांग्रेस में आयी स्थूलता से लगातार जनाधार घट रहा है. कई समर्पित नेता व कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोह भंग हो गया है. स्थिति यह है कि जिला समिति की नियमित बैठक भी नहीं हो रही है. पिछले तीन वर्षों से कांग्रेस सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष का पद रिक्त है. श्री दाश ने कहा फरवरी में दलीय आधार पर नगर पंचायत के चुनाव होंगे, लेकिन सरायकेला नगर अध्यक्ष का पद भी पिछले तीन वर्षों से रिक्त है. ऐसे में नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस किस आधार पर चुनाव लड़ेगी. इधर खरसावां कांग्रेस पार्टी की ओर से विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर राज्यपाल के नाम बीडीओ को 22 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष छोटराय किस्कू समेत जिला महासचिव सह प्रखंड प्रभारी राज बागची, बलभद्र महतो, नायडू महतो, विकास बानरा, लक्ष्मी नारायण प्रधान, मंगल सिंह हेंब्रम आदि मैजूद थें.