बॉल थ्रो :बालिका में आशा बालक वर्ग में समीर प्रथम
प्रखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद आयोजितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? सरायकेला […]
प्रखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद आयोजित
सरायकेला : सरायकेला गेस्ट हाउस मैदान में बुधवार को दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीइइओ दिलीप कुमार व बीपीओ कीतेन सोरेन ने किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसके तहत 50 मी (बालिका) दौड़ में कस्तूरबा की सुजाता महतो प्रथम, मुन्नी पांडे द्वितीय व पूजा महतो तृतीय स्थान पर रही.
जबकि बालक में राजू महतो, हरिचरण बारी व अजय गोप, बॉल थ्रो (बालिका) में आशा साहु, प्रिया गोप व रीता हेंब्रम, बालक समीर नायक, अभिषेक गोप, राहुल गुंडुवा, लंबी कूद बालक में अजय गोप, लक्ष्मण तांती व राजकुमार सरदार एवं बालिका में मनीषा होनहागा, सोनिया मांझी व शिवानी कुम्हार, ऊंची कूद में तारा सरदार, सरस्वती माहली व चंचला मुदी, 25 मी दौड़ बालिका में प्रीति बारिक, उमा कुजूर व संजना गोप एवं बालक में राकेश सोय, सूरज पाड़ेया व नयन बैज, 100 मी दौड़ बालक में विकास लोहार, नयन बैज व राजू महतो एवं बालिका में नितिमा गोडसोरा, माई पुर्ति व रीता हेंब्रम क्रमश:
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. इस दौरान शिक्षक नरेंद्र कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट पिंकी चाकी, राजेश मिश्रा, खितिश चंद्र बैज व विजय महतो आदि मौजूद थे.