26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गंदगी देख भड़कीं एचएम को शो कॉज

उत्क्रमित मध्य विधालय कदमडीहा का डीएसइ ने किया निरीक्षण क्या आपके बच्चे के स्कूल की भी यही स्थिति है सरायकेला : खरसावां अंतर्गत बीआरसी से सटे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदमडीहा में फैली गंदगी और विद्यालय की लचर पठन-पाठन व्यवस्था पर कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक मो जुवेद्दीन को शो-कॉज जारी किया गया है. साथ ही बीइइअो […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

उत्क्रमित मध्य विधालय कदमडीहा का डीएसइ ने किया निरीक्षण

क्या आपके बच्चे के स्कूल की भी यही स्थिति है
सरायकेला : खरसावां अंतर्गत बीआरसी से सटे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदमडीहा में फैली गंदगी और विद्यालय की लचर पठन-पाठन व्यवस्था पर कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक मो जुवेद्दीन को शो-कॉज जारी किया गया है. साथ ही बीइइअो को भी इसका जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें भी शो कॉज कर दो दिनों में जवाब देने को कहा गया है. उक्त कार्रवाई डीएसइ फूलमनी खलखो ने की. शुक्रवार को उमवि, कदमडीहा के औचक निरीक्षण पर पहुंची डीएसइ ने पाया कि चहारदीवारी के बावजूद विद्यालय परिसर में हरियाली नहीं थी. साफ-सफाई के अभाव में जगह- जगह गंदगी दिखी. रसोइया विद्यालय से गायब थी और बच्चाें को नाश्ता तक नहीं दिया गया था.
वहीं 287 नामांकित बच्चों में से सिर्फ 160 ही उपस्थित थे. यह सब देख डीएसइ नाराज हो उठीं और प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए पूछा कि आपके बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं. इस पर मो जुवेद्दीन ने बताया कि निजी विद्यालय में. इस पर गुस्से में डीएसइ ने कहा कि क्या वहां भी यही स्थिति है. अगर नहीं तो फिर यहां इस तरह की स्थिति क्यों हैं. निरीक्षण में एक शिक्षक छुट्टी पर थे, जबकि अन्य सभी उपस्थित मिले. इसके बाद डीएसइ कुचाई प्रखंड के उमवि जिलिंगदा पहुंचीं,
जहां स्थिति संतोषजनक मिली. यहां डीएसइ ने 7वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाते हुए सामान्य ज्ञान के कई सवाल पूछे, जिसका सभी ने सही जवाब दिया. इस विद्यालय में पूर्व में आवंटित बेंच-डेस्क को बदल कर गुणवत्तायुक्त नया बेंच-डेस्क मंगाया गया है. मालूम हो कि पूर्व में निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में बेंच-डेस्क खरीदारी में काफी गड़बड़ी मिली थी. मौके पर बालिका शिक्षा प्रभारी सांत्वना जेना समेत कई अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels