धान पीटने गये व्यक्ति की डंडे से मारकर हत्या
गोइलकेरा : धान पीटने गये एक व्यक्ति की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना आराहासा पंचायत में बुधवार की रात आठ बजे घटी. पंचायत अंतर्गत टिंकीबीर वन ग्राम के बागुन हेंब्रम (40 वर्ष) धान पीटने डांगुरसाई गांव के जेना हेम्बम के घर गये हुए थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी […]
गोइलकेरा : धान पीटने गये एक व्यक्ति की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना आराहासा पंचायत में बुधवार की रात आठ बजे घटी. पंचायत अंतर्गत टिंकीबीर वन ग्राम के बागुन हेंब्रम (40 वर्ष) धान पीटने डांगुरसाई गांव के जेना हेम्बम के घर गये हुए थे.
तभी वहां कुरकुटिया गांव का बालेश्वर उर्फ डोलु हेम्बम पहुंचा तथा धान पीटने वाले डंडे से बागुन के सिर पर दे मारा. जिससे मौके पर ही बागुन की मौत हो गयी.
मारपीट के पीछे बालेश्वर ने कहा कि एक साल पूर्व उसका बागुन से झगड़ा हुआ था, उसी का भड़ास निकाला. रात में जेना ने मृतक बागुन की पत्नी को घटना की जानकारी दी तथा गोइलकेरा थाने को सूचना दी. बागुन के शव को शुक्रवार को गोइलकेरा लाया गया एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक बागुन की पत्नी झींग हेम्बम के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी बालेश्वर फरार बताया जा रहा है.