खरसावां शहीद दिवस को लेकर डीसी ने बुलाई बैठक

डीआइजी ने पार्क, हेलीपैड का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया... खरसावां : आगामी एक जनवरी को खरसावां शहीद पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के संभावित आगमन को लेकर कोल्हान के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा समेत जिला के पदाधिकारियों ने खरसावां का दौरा किया. डीआइजी ने खरसावां शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 4:53 AM

डीआइजी ने पार्क, हेलीपैड का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया

खरसावां : आगामी एक जनवरी को खरसावां शहीद पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के संभावित आगमन को लेकर कोल्हान के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा समेत जिला के पदाधिकारियों ने खरसावां का दौरा किया. डीआइजी ने खरसावां शहीद स्थल, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस समेत खरसावां शहीद स्थल तक जाने वाली सभी सड़कों का निरीक्षण किया. पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पीछे बनाये जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया.
डीआइजी साकेत कुमार को जिला के अधिकारियों ने भी किये जा रहे सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि शहीद पार्क के चारों ओर सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. अलग अलग जगहों पर बेरिकेडिंग बनाये जायेंगे. करीब दस मिनट खरसावां में रुकने के बाद डीआइजी चाईबासा लौट गये. मौके पर एसडीओ संदीप दुबे, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीओ डांगर कोड़ा, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा आदि
उपस्थित थे.