profilePicture

एमडीएम मैसेज नहीं भेजने पर 21 शिक्षकों का वेतन रुका

सरायकेला : एमडीएम का एसएमएस नहीं करने वाले सरायकेला प्रखंड के 21 शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया गया है. जानकारी देते हुए बीइइओ दिलीप कुमार प्रमाणिक ने बताया कि एमडीएम के तहत स्कूल के प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन एसएमएस करना है. इसके तहत स्कूल में बच्चों की संख्या, मेनू सहित अन्य जानकारी उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 4:56 AM

सरायकेला : एमडीएम का एसएमएस नहीं करने वाले सरायकेला प्रखंड के 21 शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया गया है. जानकारी देते हुए बीइइओ दिलीप कुमार प्रमाणिक ने बताया कि एमडीएम के तहत स्कूल के प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन एसएमएस करना है. इसके तहत स्कूल में बच्चों की संख्या, मेनू सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना है,

लेकिन प्रखंड के 21 शिक्षक कोई रिपोर्ट नहीं भेजे हैं. इसी के तहत वेतन रोकने की कार्रवाई की गयी है. बीइइओ ने बताया कि मिर्गी, सीतारामपुर, नयाडीह, चैतन्यपुर, अखिनाथपुर, जिलींगबुरू, खड़िकाबाद, मॉडल सरायकेला, लखनडीह, ऊपरबेड़ा, हुडिंगडीह, लाखोडीह, रगरगी, कदमडीहा, केंदुडीह, मसलेवा, नुवागड़, टिपिकपानी, पदमपुर, सकलाडीह स्कूल के प्रधानाध्यापकों का वेतन निकासी बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version