Jharkhand : सरायकेला-खरासवां के एक गांव में रूई की तरह बोरी में भरकर रखे थे 100 किलो रुपये, क्या है पूरा मामला

जमशेदपुर :​ झारखंड के एक गांवमें तीन बोरी नोट मिले हैं. ये करीब 5 करोड़ रुपये के नोट थे. बोरी में भरकर इन नोटों को दिनाई गांव के पास एक पुलिया के नीचे फेंक दिया गया था. इन नोटों को मशीन की मदद से टुकड़ों में काट दिया गया था. इन नोटों का वजन करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 1:24 PM

जमशेदपुर :​ झारखंड के एक गांवमें तीन बोरी नोट मिले हैं. ये करीब 5 करोड़ रुपये के नोट थे. बोरी में भरकर इन नोटों को दिनाई गांव के पास एक पुलिया के नीचे फेंक दिया गया था. इन नोटों को मशीन की मदद से टुकड़ों में काट दिया गया था. इन नोटों का वजन करीब 100 किलो है.

जानकार बताते हैं कि बोरी में भरे ये कटे हुए नोट 500 और 1000 रुपये मूल्य के हैं. नोटबंदी की वजह से प्रचलन से बाहर हो चुके इन नोटों का अब कोई इस्तेमाल नहीं रह गया है, इसलिए किसी ने अपनी काली कमाई को काट-काट कर बोरी में भरकर फेंक दिया.

दिनाई गांव सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना इलाके के एनएच-33 पर बसा है. इसके पास एक पुलिया है. इसी पुलिया के नीचे बोरी में कटे-फटे नोटों को भरकर रखा गया था.

Next Article

Exit mobile version