डीसी से शिकायत, मजदूरों को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी

चाईबासा : झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने उपायुक्त को पत्र लिखकर चेक डैम निर्माण में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत की है. मंझारी प्रखंड की मेरोमहोनर पंचायत अंतर्गत खनडादुअर गांव में चेकडैम का निर्माण कार्य चल रहा है. मजदूरों को मात्र 180 रुपये प्रति दिन मिलता है. कार्य स्थल पर बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:38 AM

चाईबासा : झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने उपायुक्त को पत्र लिखकर चेक डैम निर्माण में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत की है. मंझारी प्रखंड की मेरोमहोनर पंचायत अंतर्गत खनडादुअर गांव में चेकडैम का निर्माण कार्य चल रहा है. मजदूरों को मात्र 180 रुपये प्रति दिन मिलता है. कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है.

कार्य का पेटी ठेकेदार धीरज है. मजदूरों ने बताया कि मुंशी का कार्य छोटा पुरती नामक एक व्यक्ति कर रहा है. उपायुक्त से जांच कर मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग की. एक सप्ताह में न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर मजदूर प्रखंड कार्यालय मंझारी के समक्ष धरना देंगे. मौके पर दिलीप कुंकल, नाथो दोहरा, घनश्याम बोयपाई, बासु कुंकल, जीतेंद्र दोहरा, लागा तुबिद, गरदी तुबिद, हेमंत दोहरा, श्याम कुंकल, सुरा तुबिद, कंडे राम बिरूवा, कोंडोंग तुबिद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version