बेटे को बिना बताये बेटी के घर चली गयी थी वृद्धा, घर लौटी

बेटे ने थाने में लिखित देकर कहा, बहकावे में कर दी थी शिकायत मां सोमवारी मुंडा चांडिल के बारसिडा गांव स्थित बेटी के घर में थी सरायकेला : कुचाई थाना अंतर्गत ईचाडडीह गांव के सेकरेडीह टोला से डायन के नाम पर वृद्धा के कथित अपहरण के मामले का ग्रामीणों व थाना पुलिस के प्रयास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 6:06 AM

बेटे ने थाने में लिखित देकर कहा, बहकावे में कर दी थी शिकायत

मां सोमवारी मुंडा चांडिल के बारसिडा गांव स्थित बेटी के घर में थी
सरायकेला : कुचाई थाना अंतर्गत ईचाडडीह गांव के सेकरेडीह टोला से डायन के नाम पर वृद्धा के कथित अपहरण के मामले का ग्रामीणों व थाना पुलिस के प्रयास से पटाक्षेप कर लिया गया. बुधवार को कथित अपहृत वृद्धा सोमवारी मुंडा को बरामद कर लिया गया. इस संबंध में सोमवारी मुंडा ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह अपनी बेटी बुधनी के घर चांडिल के बारसिडा गांव चली गयी थी और वहीं पर थी. इधर, मामले पर सोमवारी के बेटे बुधराम मुंडा ने थाने में लिखित रूप से दिया कि उसकी मां उसे बिना बताये अपनी बेटी के घर चली गयी थी. इसका फायदा उठाकर कुछ लोगों ने उसे मां के अपहरण की गलत जानकारी दी.
उसने डर से एसपी कार्यालय को जानकारी दी. इसी जानकारी के आधार पर दो जनवरी को मामले से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी. बुधराम मुंडा ने बताया कि गांव में ग्राम देवता की पूजा को लेकर ग्रामसभा हुई थी. ग्राम देवता की पूजा उसके व डैडैम मुंडा द्वारा ही की जाती है, लेकिन जब ग्रामसभा में मैं उपस्थित नहीं हो सका, तो कुछ ग्रामीण घर पर आये थे. उस समय मैं बाजार गया हुआ था. इसी दौरान मां सोमवारी मुंडा मेरी बहन बुधनी मुंडा के घर चली गयी थी. इसी बात की जानकारी गांव के कुछ लोगों ने अपहरण के रूप में दी. बताया कि मां सोमवारी को कुछ लोग अपहरण कर ले गये हैं. जबकि ऐसी कोई बात नहीं थी. बुधराम ने अपहरण करने की बात से इनकार करते हुए थाना पुलिस से इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version