कार्य मुख्यालय में ही रहें चिकित्सक, रखें स्मार्ट फोन
जिले के सीएचसी-पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारियों संग डीसी ने की बैठक सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिले के सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि […]
जिले के सीएचसी-पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारियों संग डीसी ने की बैठक
सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिले के सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि हर हाल में सभी चिकित्सकों को अपने कार्य मुख्यालय में ही रहना है.
ताकि आम लोगों तक बेहतर चिकित्सा सेवा का लाभ पहुंचाया जा सके. इसके अलावा डीसी ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को स्मार्ट फोन रखने तथा उसका नंबर देने का निर्देश दिया कहा कि स्वास्थ्य सेवा को कैसे बेहतर बनाया जाये, इस पर ठोस पहल की जरूरत है. बैठक में पल्स पोलियो अभियान की सफलता पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सीएस डॉ एपी सिन्हा समेत जिले के सभी चिकित्सक उपस्थित थे.