खरसावां : जंगली हाथी ने युवक को कुचला, मौत

शचिंद्र दाश @ खरसावां मंगलवार की सुबह करीब साढे आठ बजे खरसावां वन क्षेत्र के बडगांव पुलिया के पास जंगली हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक हिनु सरदार बलरामपुर गांव का रहनेवाला था. हिनू सरदार रायडीह पुलिया के पास (बडगांव) खेतों में विचरण कर रहे हाथियों को देखने पहुंचा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 7:53 PM

शचिंद्र दाश @ खरसावां

मंगलवार की सुबह करीब साढे आठ बजे खरसावां वन क्षेत्र के बडगांव पुलिया के पास जंगली हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक हिनु सरदार बलरामपुर गांव का रहनेवाला था. हिनू सरदार रायडीह पुलिया के पास (बडगांव) खेतों में विचरण कर रहे हाथियों को देखने पहुंचा था. इस दारौन हाथी ने रायडीह पुल के सामने खेत पर हिनु को पैरों तले कुचल कर मार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची.
वन क्षेत्रम पदाधिकारी केके साह ने मृतक के परिजन को तत्काल 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया. रेंजर केके साह ने बताया कि मृतक के परिजन को कुल चार लाख का मुआवजा मिलेगा. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुआवजा की शेष राशि का भुगतान किया जायेगा. हाथियों के दौडाने के दौरान दो लोग घायल भी हुए.
खुंटपानी : जंगली हाथियों ने कई घरों को तोड़ा
जंगली हाथियों ने सोमवार की रात चाईबासा वन क्षेत्र के अधिक आने वाले खुंटपानी के पटरापोसी, मटकोबेड़ा तथा बासाहातु में एक-एक घरोंके दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया दिया. इस दौरान घर में रखे चावल को भी खा गये.

Next Article

Exit mobile version