स्कूल टाइम में भारी वाहनों पर लगे रोक
सरायकेला : श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने स्कूलों के शुरू होने और छुट्टी के समय भारी वाहनों पर नो इंट्री लगाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी थी. […]
सरायकेला : श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने स्कूलों के शुरू होने और छुट्टी के समय भारी वाहनों पर नो इंट्री लगाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी थी. जिस जगह पर घटना हुई थी, वहां दो स्कूल हैं. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल के समय में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने व वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बाईपास सड़क की मांग की है.