कारा सुरक्षा की बैठक में नहीं आये बिजली इइ, शो कॉज
सरायकेला: जिला समाहरणालय में डीसी छवि रंजन ने कारा सुरक्षा को लेकर बैठक की. बैठक में अनुपस्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता विरेंद्र किस्कू को शो कॉज करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक में काराधीक्षक को मंडलकारा में और आठ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया. सभी कक्षों का औचक निरीक्षण कर जांच करने की […]
सरायकेला: जिला समाहरणालय में डीसी छवि रंजन ने कारा सुरक्षा को लेकर बैठक की. बैठक में अनुपस्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता विरेंद्र किस्कू को शो कॉज करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक में काराधीक्षक को मंडलकारा में और आठ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया. सभी कक्षों का औचक निरीक्षण कर जांच करने की भी बात कही गयी. डीसी ने कहा कि वरीय पदाधिकारी जेल का औचक निरीक्षण करें और किसी प्रकार के आपत्तिजनक सामान मिलने पर कार्रवाई करें. जेल के मुख्य द्वार में दो बार जांच करें, इसके लिए जिला बल के जवानों को तैनात करें. जेलर ने बताया कि कैंपस में पहले से 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. बैठक में सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार दूबे, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी भागीरथी प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे.