पुलिसिया फरमान से दो दिन बंद रहा मंदिर का माइक

सरायकेला : सरायकेला पुराना बजरंगबली मंदिर परिसर में लाउडस्पीकर बंद करने के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक की. बैठक में थाना प्रभारी रणविजय सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में स्थानीय लोगों ने बताया कि 29 जनवरी सोमवार को संध्या 7:30 बजे सरायकेला थाना के पीसीआर वैन कि ड्यूटी मैं कार्यरत पुलिस ने प्राचीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 4:14 AM

सरायकेला : सरायकेला पुराना बजरंगबली मंदिर परिसर में लाउडस्पीकर बंद करने के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक की. बैठक में थाना प्रभारी रणविजय सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में स्थानीय लोगों ने बताया कि 29 जनवरी सोमवार को संध्या 7:30 बजे सरायकेला थाना के पीसीआर वैन कि ड्यूटी मैं कार्यरत पुलिस ने प्राचीन बजरंगबली मंदिर के लाउडस्पीकर को बंद करने को कहा गया.पुलिस द्वारा मंदिर का लाउडस्पीकर बंद रखने के फरमान के कारण दो दिनों तक लाउड स्पीकर बंद रहा. इसको लेकर ग्रमीणों में काफी आक्रोश रहा. लाउडस्पीकर बंद करने के मामले को लेकर स्थानीय लोगों एवं वरीय लोगों की बैठक हुई.

बैठक में इस तरह के पीसीआर वैन द्वारा बंद कराने को असंवैधानिक व बेबुनियाद करार देते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कार्य करार दिया.मामले की गंभीरता को देखते हुए शांति समिति के सदस्य मनोज कुमार चौधरी की पहल पर बैठक हुई. शांति व्यवस्था बनाये रखने व सरायकेला का सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने का निर्णय लिया गया. मनोज कुमार चौधरी ने उस दिन लाउडस्पीकर बंद करानेवाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की गयी. मौके पर प्रेम चंद्र अग्रवाल, सुदीप पटनायक, मंदिर के पुजारी सत्यो आचार्य, पिंटू राणा मनोज अग्रवाल विक्रम मोदक सुदीप पटनायक रंजीत नायक प्रदीप सत्पथी, मुन्ना सतत्पथी ब्लू सत्पथी देवराज दास प्रदीप साहू सावन साहू, अधिकारी में विपिन बिहारी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

स्थानीय लोगों ने की बैठक, मामला हुआ शांत, लाउडस्पीकर फिर से कराया चालू
सरायकेला थाना से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया. आप पूर्व की भांति समय पर लाउडस्पीकर बजाएं. पीसीआर वैन द्वारा साउंड कम करने को कहा गया था.
-रणविजय सिंह, थाना प्रभारी, सरायकेला
पुलिस के लाउडस्पीकर बंद करने के फरमान से स्थानीय लोगों में आक्रोश था. आपसी बातचीत से ही इसका समाधान कर लिया गया. दोषी पुलिस अधिकारी पर अविलंब कार्रवाई किया जाय.
– मनोज चौधरी, शांति समिति सदस्य सरायकेला

Next Article

Exit mobile version