खरसावां : चक्रधरपुर रेलमंडल अंतर्गत राजखरसावां-माहलीमुरुप स्टेशन के बीच घटी दो अलग-अलग घटना में ट्रेन से कट कर दो लोगों की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक दो मृतकों की पहचान नहीं हो पायी थी. पहली घटना पोड़ाडीह व बुरुडीह रेलवे फाटक के बीच पोल संख्या 288/05-02 के पास की मंगलवार सुबह दस बजे की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. इसके बाद शाम पुलिस को सूचना मिली कि पोल संख्या 287/16-18 के पास ट्रेन से कट कर एक और युवक की मौत हो गयी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद खरसावां थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि दोनों लाश की पहचान नहीं हो सकी है. मृतकों के पॉकेट से भी पुलिस को किसी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला. पुलिस मृतकों की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है.