18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां: 20 से कम विद्यार्थी वाले 17 स्कूल किये गये मर्ज

खरसावां : खरसावां प्रखंड के 17 विद्यालयों का निकटवर्ती स्कूलों में विलय कर दिया गया. ये वैसे स्कूल थे, जहां 20 से कम बच्चे एवं एक किमी परिधि के दायरे में थे. प्रखंड संसाधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एनपीएस बरडीह का यूएमएस गोपीडीह में, एनपीएस पानपोस को एनपीएस सोनाखंडी, एनपीएस धातकीडीह को यूएमएस […]

खरसावां : खरसावां प्रखंड के 17 विद्यालयों का निकटवर्ती स्कूलों में विलय कर दिया गया. ये वैसे स्कूल थे, जहां 20 से कम बच्चे एवं एक किमी परिधि के दायरे में थे. प्रखंड संसाधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एनपीएस बरडीह का यूएमएस गोपीडीह में, एनपीएस पानपोस को एनपीएस सोनाखंडी, एनपीएस धातकीडीह को यूएमएस बीटापुर में, एनपीएस सौंरांग को पीएस टांकोडीह, एनपीएस लौहारटोला (बडगांव) को पीएस बडगांव, एनपीएस जोटोडीह को एनपीएस कुम्हाररिडींग, एनपीएस गुदुलुपोदा को एनपीएस मुरुमडीह, एनपीएस जोगतापुर को एनपीएस कोचा, एनपीएस देउली (गुटूसाही) को पीएस देवली, एनपीएस नायकटोला (तेलीसाही) को पीएस देवली,

एनपीएस वैद्यनाथपुर को एनपीएस कदमडीहा, एनपीएस खुदीपीढ को एनपीएस मानीडीह, एनपीएस भाटसाही को युएमएस विषेयगोडा, एनपीएस रामचंद्रपुर को युएमएस जोजोडीह, एनपीएस परगनाथडीह को यूएमएस बिटापुर, एनपीएस पोडोडीह को एनपीएस कोलसिमला तथा पीएस उधड़िया को एनपीएस गोपालपुर में विलय किया गया. विलय के पश्चात खाली पड़े भवनों को साक्षरता केंद्र, संकुल संसाधन केंद्र, प्रखंड संसाधन केंद्र, लोक शिक्षा केंद्र, सखी मंडल, पुस्तकालय आदि शिक्षा विभाग के आवश्यकताओं के अनुसार उपयोग किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें