बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप व एनएच पर विशेष निगरानी
चांडिल : बैंक, डाक घर, पेट्रोल पंप और एनएच पर पुलिस अब विशेष निगरानी करेगी. सभी स्थानों में ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी. उक्त बातें चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने कही. श्री कुमार सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी के बाद पत्रकारों को संबोधित कर […]
चांडिल : बैंक, डाक घर, पेट्रोल पंप और एनएच पर पुलिस अब विशेष निगरानी करेगी. सभी स्थानों में ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी. उक्त बातें चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने कही. श्री कुमार सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अपराध की घटना में कमी आयी है. क्षेत्र में आपराधिक वारदातों पर पूर्ण नियंत्रण करना उनका लक्ष्य है.
घटना की जानकारी मिलने या घटना की संभावना पर ही कारवाई के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. लोगों की सूचना पर पुलिस त्वरित कारवाई करेगी. सभी थाना क्षेत्रों में अब नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र को अपराध मुक्त व स्वच्छ व शांत माहौल के रूप में बदला जायेगा. मौके पर उन्होंने अपने मातहत पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. बैठक में चांडिल के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, चौका थाना प्रभारी आरडी सिंह, ईचागढ़ थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद, तिरुलडीह थाना प्रभारी महेश उपाध्याय, नीमडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार, चांडिल थाना प्रभारी एके सिंह, कपाली ओपी प्रभारी शारदा रंजन उपस्थित थे.