गर्मी शुरू होने से पहले चरमरायी बिजली व्यवस्था
राजनगर में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
राजनगर में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान
परीक्षा का मौसम होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित
राजनगर : राजनगर प्रखंड में गर्मी के दस्तक से पूर्व बिजली सेवा चरमराने लगी है. क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. वहीं वार्षिक परीक्षा का दौर शुरू होने के कारण विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. शाम होते ही बिजली गुल होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने लगी है. बिजली विभाग बीते एक सप्ताह से 24 घंटे में कई बार बिजली काट दे रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. कभी-कभार बिजली लंबे समय के बाद आती है. बिजली विभाग ने मंगलवार को केंदपोशी बिजली केंद्र में मरम्मत कार्य चलने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.
मालूम हो कि गर्मी के दिनों में हरवर्ष बिजली आपूर्ति सही नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इस बार भाजपा की रघुवर दास सरकार ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति की घोषणा की है. हालांकि बिजली विभाग का कहना है कि गर्मी में बिजली की समस्या न हो इसके लिए तैयारी की जा रही है. अब समय ही बतायेगा विभाग गर्मी में कितनी बिजली आपूर्ति करता है.