profilePicture

सात दिनों में जवाब नहीं देने वाले बिल्डरों पर होगी प्राथमिकी

सरायकेला : जिला खनन विभाग ने बिना चालान के लघु खनिजों का उपयोग कर बिल्डिंग बनाने वाले आदित्यपुर शहरी क्षेत्र के 165 बिल्डरों को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:04 AM

सरायकेला : जिला खनन विभाग ने बिना चालान के लघु खनिजों का उपयोग कर बिल्डिंग बनाने वाले आदित्यपुर शहरी क्षेत्र के 165 बिल्डरों को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.

जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि विगत दिनों राजस्व वृद्धि को लेकर आहूत बैठक में उपायुक्त ने लघु खनिजों का उपयोग कर फ्लैट आदि बनवाने के बावजूद उसका राजस्व भुगतान नहीं करने वाले बड़े बिल्डरों को चिह्नित करने का निर्देश दिया था. बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में आदित्यपुर नगर निगम की ओर से 165 बिल्डरों की सूची खनन विभाग को सौंपी गयी है.
खनन विभाग ने नगर निगम से पास नक्शे के आधार पर हाल में बने या अभी बन रहे भवनों के बिल्डरों को नोटिस जारी कर उनसे भवनों में प्रयुक्त लघु खनिज के कागजात सात दिन में प्रस्तुत करने काे कहा है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गयी है. खनन पदाधिकारी ने बताया कि अगर सात दिनों के अंदर कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाते तो बिल्डरों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. जुर्माना भी नहीं देने की स्थिति में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version