वाहन के ठोकर से नौवीं का छात्र घायल
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर कोकपाड़ा बस स्टैंड पार करते समय गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कोकपाड़ा उच्च विद्यालय के नवम वर्ग का छात्र अनूप महतो घायल हो गया. दुघर्टना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग वाहन से घायल छात्र को सीएचसी पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर कोकपाड़ा बस स्टैंड पार करते समय गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कोकपाड़ा उच्च विद्यालय के नवम वर्ग का छात्र अनूप महतो घायल हो गया. दुघर्टना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग वाहन से घायल छात्र को सीएचसी पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र प्रसाद चौधरी ने घायल को एमजीएम रेफर कर दिया. 108 एंबुलेंसे को सूचना देने के बाद भी छात्र को एमजीएम भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई. नतीजतन छात्र को निजी वाहन से एमजीएम भेजा गया. घायल अनूप महतो चाकुलिया के बड़कोला गांव का रहनेवाला है. गुरुवार को घर लौटते समय यह घटना घटी.
108 पर सूचित करने पर भी नहीं मिली मदद : घटना की सूचना पाकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो सदरूद्दीन ने 108 एंबुलेंस को फोन किया तो उन्हें फोन पर बताया गया कि यह बिहार का सिम है, इसलिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करायी जा सकती. वहीं प्रतिनिधि ने 108 पर फोन किया तो बताया गया कि एंबुलेंस में तकनीकी खराबी आ गयी है उपलब्ध नहीं हो सकती.