स्वरोजगार से जुड़ कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनें : बीडीओ
खरसावां : झारखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत प्रखंड के हरिभंजा में कलस्टर स्तरीय फेडरेशन (सीएलएफ) का सम्मेलन आयोजित हुआ. उद्घाटन बीडीओ दयानंद जायसवाल ने किया. महिलाओं को संबोधित करते हुए बीडीओ दयानंद जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में स्वरोजगार सबसे बड़ी जरूरत है. महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ कर आर्थिक व सामाजिक विकास में […]
खरसावां : झारखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत प्रखंड के हरिभंजा में कलस्टर स्तरीय फेडरेशन (सीएलएफ) का सम्मेलन आयोजित हुआ. उद्घाटन बीडीओ दयानंद जायसवाल ने किया. महिलाओं को संबोधित करते हुए बीडीओ दयानंद जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में स्वरोजगार सबसे बड़ी जरूरत है. महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ कर आर्थिक व सामाजिक विकास में भागीदार बन सकती हैं. घर में रहकर भी उनके आर्थिक विकास की संभावनाओं को तलाशा जा सकता है.
जायसवाल ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं रोजगार से जुड़ सकती हैं और स्वावलंबन के साथ ही परिवार को आर्थिक विकास में सहभागिता प्रदान कर सकती है. महिलाएं समृद्ध होंगी, तो समाज आगे बढ़ेगा. कार्यक्रम को हरिभंजा मुखिया जानोमाई जामुदा, बिटापुर मुखिया रानी हेंब्रम, एएसआई राजेश सिंह, कलस्टर को-ऑर्डिनेटर अनीता सोय व मुकु बारी ने भी संबोधित किया.