स्कॉर्पियो व मालवाहक में सीधी टक्कर, वाहन में फंसा चालक
ओवरटेक के चक्कर में घटी दुर्धटना, दोनों वाहन जब्त पुलिस ने मशक्कत कर निकाला, पहुंचाया अस्पताल सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर साहेबगंज के पास सोमवार को ओवरटेक के चक्कर में स्कॉर्पियो एवं टाटा एस वाहन के बीच हुई सीधी टक्कर के कारण मालवाहक का चालक अभिमन्यु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक […]
ओवरटेक के चक्कर में घटी दुर्धटना, दोनों वाहन जब्त
पुलिस ने मशक्कत कर निकाला, पहुंचाया अस्पताल
सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर साहेबगंज के पास सोमवार को ओवरटेक के चक्कर में स्कॉर्पियो एवं टाटा एस वाहन के बीच हुई सीधी टक्कर के कारण मालवाहक का चालक अभिमन्यु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक ओड़िशा के जोड़ा का रहने वाला है. दुर्घटना में वह वाहन के अंदर ही फंस गया था, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना दोपहर बाद लगभग एक बजे घटी बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चाईबासा के अनुज कुमार सोमवार को स्कॉर्पियों से बोकारो में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होकर सपरिवार वापस लौट रहे थे.
इधर ओड़िशा के जोड़ा बड़बिल से मालवाहक वाहन लेकर चालक अभिमन्यु कुमार जमशेदपुर जा रहा था. इसी बीच साहेबगंज के पास स्कॉर्पियो ने ओवरटेक करते हुए उसे सीघी टक्कर मार दी, जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. दुर्घटना में मालवाहक के परखचे उड़ गये, जबकि चालक गाड़ी में फंस गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पहुंची तथा एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.