झारखंड : डीएलएओ से मारपीट में विधायक साधुचरण के खिलाफ वारंट, नहीं मिले विधायक, ठिकानों पर छापा जारी

एसपी ने कहा- जल्द कर लेंगे गिरफ्तार सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में मुआवजा कैंप के दौरान एलआरडीसी सह जिला भूअर्जन पदाधिकारी (डीएलएओ) दीपू कुमार के साथ हाथापाई, गाली-गलौज व मारपीट के प्रकरण में अदालत ने ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट से गैरजमानी वारंट जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 6:32 AM
एसपी ने कहा- जल्द कर लेंगे गिरफ्तार
सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में मुआवजा कैंप के दौरान एलआरडीसी सह जिला भूअर्जन पदाधिकारी (डीएलएओ) दीपू कुमार के साथ हाथापाई, गाली-गलौज व मारपीट के प्रकरण में अदालत ने ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट से गैरजमानी वारंट जारी होने के बाद विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
विगत 22 फरवरी को हुई इस घटना को लेकर डीएलएओ दीपू कुमार ने नीमडीह थाने में विधायक महतो समेत अन्य 150 लोगों के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उक्त प्रकरण में जिला पुलिस ने एसीजेएम दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया था.
विधायक की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है, जिस पर पुलिस संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
चंदन सिन्हा, एसपी, सरायकेला-खरसावां.
क्या है मामला
एनएच-32 के चौड़ीकरण को लेकर अधिग्रहित की जाने वाली निजी जमीनों का मुआवजा वितरण करने के लिए विगत 22 फरवरी को रघुनाथपुर गांव में जिला प्रशासन की ओर से शिविर लगा था.
इस दौरान असमान मुआवजे को लेकर विधायक ने एलआरडीसी सह भूअर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ मारपीट की थी. घटना के बाद भूअर्जन पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दूसरे पक्ष ने अधिकारी के खिलाफ जाति सूचक शब्द प्रयोग करने व जबरदस्ती नोटिस देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Next Article

Exit mobile version