झारखंड : जानिए साधुचरण महतो आज क्यों नहीं देंगे गिरफ्तारी
चांडिल : ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो पांच मार्च को गिरफ्तारी नहीं देंगे. उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने कही. श्री सिंहदेव ने कहा कि पिछले दिनों विधायक साधुचरण महतो के मामले को लेकर जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई थी. इस बैठक में कहा गया था कि जब तक मामले […]
चांडिल : ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो पांच मार्च को गिरफ्तारी नहीं देंगे. उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने कही. श्री सिंहदेव ने कहा कि पिछले दिनों विधायक साधुचरण महतो के मामले को लेकर जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई थी.
इस बैठक में कहा गया था कि जब तक मामले की जांच चल रही है, तब तक विधायक गिरफ्तारी नहीं देंगे. वहीं बैठक के बाद इन सारे मुद्दों से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा व मुख्यमंत्री रघुवर दास को अवगत कराया गया था. कहा गया था कि उच्च स्तरीय जांच के बाद जो निष्कर्ष आयेगा, उसके बाद आगे की रणनीति बनायी जायेगी.