लंबित मामलों का अविलंब करें उदभेदन : एसडीपीओ
कहा पुलिस पब्लिक संबंध को और अधिक मजबूत बनायें सरायकेला : जिला समाहरणालय में बुधवार को अनुमंडल के थाना प्रभारियों संग एसडीपीओ अविनाश कुमार ने क्राइम मीटिंग की. इस दौरान थानावार अपराधों की समीक्षा करते हुए एसडीपीअो ने वर्षों से लंबित पड़े मामलों का उद्भेदन करने व फरार वारंटियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाने […]
कहा पुलिस पब्लिक संबंध को और अधिक मजबूत बनायें
सरायकेला : जिला समाहरणालय में बुधवार को अनुमंडल के थाना प्रभारियों संग एसडीपीओ अविनाश कुमार ने क्राइम मीटिंग की. इस दौरान थानावार अपराधों की समीक्षा करते हुए एसडीपीअो ने वर्षों से लंबित पड़े मामलों का उद्भेदन करने व फरार वारंटियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि मामलों के खुलासे और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस-पब्लिक संबंध को और अधिक मजबूत बनायें. कहा कि कोई फरियादी थाना आता है,
तो उसके साथ कुशल व्यवहार करें. उनकी समस्या को सुनते हुए समाधान का प्रयास करें. एसडीपीओ ने निरंतर वाहन चेकिंग अभियान चलाने, सुदूरवर्त्ती क्षेत्र में एलआरपी करने, रात्रि गश्ती बढ़ाने समेत अन्य कई निर्देश दिये. मौके पर आदित्यपुर से अविनाश कुमार, खरसावां थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, कुचाई के राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजनगर थाना प्रभारी वीएन झा समेत अन्य थानाें के प्रभारी उपस्थित थे.