दो एकड़ अफीम की खेती नष्ट ग्राम प्रधान समेत 30 पर केस
कुचाई. एलआरपी के दौरान चिरूबेड़ा गांव में छापेमारी सरायकेला : कुचाई प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र रुगूडीह के चिरूबेड़ा गांव में बुधवार को पुलिस ने दो एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों ने यह कार्रवाई की. मामले में चिरूबेड़ा ग्राम प्रधान […]
कुचाई. एलआरपी के दौरान चिरूबेड़ा गांव में छापेमारी
सरायकेला : कुचाई प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र रुगूडीह के चिरूबेड़ा गांव में बुधवार को पुलिस ने दो एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों ने यह कार्रवाई की. मामले में चिरूबेड़ा ग्राम प्रधान पतरस सहसा समेत अन्य 30 ग्रामीणों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस व सीआरपीएफ के
छापेमारी में ये थे शामिल. छापेमारी दल में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट आशीष दुबे, खरसावां थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, कुचाई थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद के अलावा सेट व सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे.