जिले में पत्थलगड़ी जैसी समस्या को पनपने नहीं दें
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास को लेकर डीसी ने किया मानकी मुंडा संग बैठक सरायकेला : जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास होगा. किसी भी हाल में जिले में पत्थलगड़ी जैसी समस्याअों को पनपने नहीं दें. उक्त बातें डीसी छवि रंजन ने शुक्रवार को मानकी-मुंडाअों संग बैठक कर कही. उन्होंने कहा कि […]
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास को लेकर डीसी ने किया मानकी मुंडा संग बैठक
सरायकेला : जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास होगा. किसी भी हाल में जिले में पत्थलगड़ी जैसी समस्याअों को पनपने नहीं दें. उक्त बातें डीसी छवि रंजन ने शुक्रवार को मानकी-मुंडाअों संग बैठक कर कही. उन्होंने कहा कि मानकी-मुंडा व ग्राम प्रधान अपने-अपने क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षक समेत अन्य विकास कार्यों के लिए ग्रामसभा को कार्यकारिणी एजेंसी नियुक्त करें. लाह एवं हल्दी की खेती पर विशेष ध्यान दे. चेकडैम, पीसीसी व पक्की नाली का निर्माण करें. राशन सभी जरूरतमंदों को मिले. ग्राम कचहरी के लिए सामुदायिक भवन बनाया जाये. बैठक में डीसी ने मानकी मुंडा से कहा कि अगर क्षेत्र में चापाकल खराब पडे हैं, तो इसकी सूची उपलब्ध करायें.
अधिकारी जायेंगे गांव
डीसी ने मानकी-मुंडाअों से कहा कि अधिकारी आपके पास जायेंगे. ग्रामसभा कर योजना तैयार करेंगे और कार्य शुरू करें. जरूरत पड़ेगी, तो सरकार से आवंटन की मांग भी की जायेगी. सुझावों का ग्रामवार प्रोफइल तैयार किया जायेगा तथा प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं सूचीबद्ध की जायेगी.
खराब पड़े चापानलों की सूची दें, सड़क, बिजली जैसी समस्याओं का भी होगा समाधान
पुलिस आपके साथ है : एसपी
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस हमेशा आपके विकास के साथ है. कभी भी कॉल करें, समस्या का समाधान किया जायेगा. चिकित्सीय सुविधा भी हम दे रहे है. कानून संगत कार्रवाई में सभी मुंडा-मानकी मदद करें. सभी के प्रयास से जिला को मॉडल जिला बनाया जायेगा. एसपी ने मानकी-मुंडा से जिले में पत्थलगड़ी जैसा माहौल पनपने नहीं देने की बात कही. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.