profilePicture

रेंगुडीह में शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू

हवन व पूर्णाहुति के साथ मंगलवार को होगा प्रतिष्ठा समारोह का समापनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:55 AM

हवन व पूर्णाहुति के साथ मंगलवार को होगा प्रतिष्ठा समारोह का समापन

सरायकेला : प्रखंड के रेंगुडीह गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया. अनुष्ठान की शुरुआत चार किमी दूर स्थित माता ठाकुरानी की दरह से 151 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर की. बाजे-गाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा में महिलाएं व कुमारी कन्याएं पीला वस्त्र धारण किये हुए थीं. जगन्नाथपुर गांव का परिभ्रमण कर कलश यात्रा शिव मंदिर पहुंची, जहां विधिवत कलश स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हुई. मंगलवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन होगा. इससे पूर्व रविवार को मंदिर में अधिवास अनुष्ठान कार्यक्रम हुआ.
आयोजन को सफल बनाने में पंडित रामनाथ होता, सर्वेश्वर महतो, ह्दयानंद महतो, वशिष्ठ तांती, सहदेव महतो, हेमसागर प्रधान, पंचु महतो, राजमोहन तांती, अर्जुन महतो, अशोक महतो, दीपक महतो, सुधीर महतो, संतोष महतो, मनोज महतो व संजय महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version