सरायकेला नगर पंचायत: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की हुई स्क्रूटनी
सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के लिए नामांकन करने वाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों के कागजात सही पाये गये. एक भी नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ. अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर अनिता सहाय ने किया. वहीं उपाध्यक्ष पद के आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी एलआरडीसी दीपू […]
सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के लिए नामांकन करने वाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों के कागजात सही पाये गये. एक भी नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ. अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर अनिता सहाय ने किया. वहीं उपाध्यक्ष पद के आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी एलआरडीसी दीपू कुमार ने किया.
सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के लिए नामांकन करने वाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों के कागजात सही पाये गये. एक भी नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ. अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर अनिता सहाय ने किया. वहीं उपाध्यक्ष पद के आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी एलआरडीसी दीपू कुमार ने किया.
अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार
भाजपा : मीनाक्षी पटनायक
झाविमो : लक्ष्मी देवी
निर्दलीय : अरुणीमा सिंहदेव
उपाध्यक्ष पद पर पांच उम्मीदवार
झामुमो : मनोज चौधरी
भाजपा : सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव उर्फ राजा सिंहदेव
कांग्रेस : सत्यकिंकर दाश उर्फ रूईदाश
निर्दलीय : जलेश कवि
आजसू : झलक षाड़ंगी
सरायकेला : वार्ड चार से जुगल तापे निर्विरोध, वार्ड 10 से प्रत्याशी नहीं
सरायकेला नगर पंचायत के कुल 11 वार्ड में 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. शुक्रवार को स्क्रूटनी में दो नामांकन पत्र रद्द हो गया. वार्ड संख्या नौ से कालिया रजक व वार्ड संख्या दस से रीना हेंब्रम का नामांकन पत्र रद्द हो गया है. वार्ड संख्या नौ के उम्मीदवार के दो से अधिक बच्चे होने के कारण और वार्ड संख्या दस के प्रत्याशी रीना हेंब्रम का कागजात पूरे नहीं थे.
स्क्रूटनी के बाद बचे उम्मीदवार
मोबाइल के लिए जगन्नाथ की हत्या हुई, दो गिरफ्तार