समापन समारोह में आयेंगी राज्यपाल, डीसी ने की तैयारी बैठक
Advertisement
छऊ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री रघुवर दास
समापन समारोह में आयेंगी राज्यपाल, डीसी ने की तैयारी बैठक सरायकेला : राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव की तैयारी को लेकर डीसी छवि रंजन ने सोमवार को बैठक की़ जिसमें, महोत्सव के आयोजन को लेकर गठित समितियों की उप समिति बनायी गयी़ डीसी ने कहा कि महोत्सव का प्रचार-प्रसार वृह6द रूप से किया जायेगा. […]
सरायकेला : राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव की तैयारी को लेकर डीसी छवि रंजन ने सोमवार को बैठक की़ जिसमें, महोत्सव के आयोजन को लेकर गठित समितियों की उप समिति बनायी गयी़ डीसी ने कहा कि महोत्सव का प्रचार-प्रसार वृह6द रूप से किया जायेगा. प्रचार प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क शाखा, एफएम, आकाशवाणी एवं अन्य साधनों से भी प्रचार कराने की बात कही़ जिले के सभी रेलवे स्टेशन, प्रमुख क्षेत्र, भीड़ वाले इलाके समेत सभी 9 प्रखंडों में प्रचार अभियान चलेगा़ उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम के रंग-रोगन के लिए भवन प्रमंडल व सफाई के लिए नगर पंचायत के पदाधिकारी को आदेश दिया़
डीसी ने बताया कि समारोह का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे़ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समापन समारोह में मौजूद रहेंगी़ जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही दोनों अतिथियों को निमंत्रण भेजा जायेगा़ मौके पर माहुरी स्मारिका का विमोचन व छऊ, ओडिसी जैसे क्लासिकल कार्यक्रम का आयोजन होगा़ मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement