अज्ञात वाहन ने चार को रौंदा
खरसावां : सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर सीमला तालाब के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंदते हुए निकल गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित रादुर ग्राम निवासी राजा पुरान के […]
खरसावां : सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर सीमला तालाब के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंदते हुए निकल गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित रादुर ग्राम निवासी राजा पुरान के पुत्र शिव शंकर पुरान (25) के रूप में हुई है. घायल तीन लोगों में बिजु सरदार (21) व प्रनाथ सरदार (21) रादुर के ही निवासी हैं, जबकि राजकुमार कैवर्त (45) सीमला का ही निवासी है.
घटना शनिवार रात नौ बजे के आस पास की है. जानकारी के अनुसार सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर सीमला गांव के तालाब के सामने स्थित एक दुकान के सामने चारों युवक बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान सरायकेला से खरसावां की ओर जा रहे एक चारपहिया वाहन (बोलेरो या स्कोर्पियो) उनको रौंदते हुए खरसावां की ओर निकल गया. दुर्घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गयी. इसके पश्चात पुलिस ने चारों को खरसावां सीएचसी पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने शिव शंकर पुरान को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
सडक निर्माण में मजदूर थे शिव शंकर व दो साथी : सडक दुर्घटना में मृत युवक शिव शंकर पुरान सरायकेला से खरसावां
तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करता था. इसके साथ बिजु सरदार व प्रनाथ सरदार भी मजदूरी का कार्य करते थे. सभी सीमला में दुकान के सामने सीमला गांव के राजकुमार कैवर्त के साथ बातचीत कर रहे था. इसी दौरान चार पहिया वाहन की चपेट में आ गये.
मृतक जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला, दो अन्य घायल भी कोवाली के