पीड़िता की नहीं ली शिकायत, एसडीपीओ को सौंपी जांच

कपाली की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सरायकेला : कपाली में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बरती गयी लापरवाही को एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया है. इसे लेकर उन्होंने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी चांडिल अनुमंडल के एसडीपीअो संदीप भगत को सौंपी है. घटना एक अप्रैल की है. हालांकि दुष्कर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 4:28 AM

कपाली की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

सरायकेला : कपाली में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बरती गयी लापरवाही को एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया है. इसे लेकर उन्होंने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी चांडिल अनुमंडल के एसडीपीअो संदीप भगत को सौंपी है. घटना एक अप्रैल की है. हालांकि दुष्कर्म के आरोपी राजा राम सोरेन (45) को कपाली ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि घटना बाद पीड़िता की मां शिकायत करने पहले चांडिल थाना, फिर कपाली अोपी गयी, लेकिन कही भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई.
इधर, पीड़िता की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही थी. इस पर गुरुवार को मां पीड़िता को लेकर एमजीएम पहुंची. लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने बिना पुलिस में मामला दर्ज कराये इलाज करने से मना कर दिया. पीड़िता की मां बच्ची को भर्ती करने की गुहार लगाती रही, लेकिन एक नहीं सुनी गयी. अतत: उसे एमजीएम से भी लौटा दिया गया. इसके बाद मां पीड़िता को लेकर किसी तरह एसएसपी कार्यालय जमशेदपुर पहुंची, यहां से मामले की जानकारी एसपी सरायकेला की दी गयी.
दुष्कर्म पीड़िता की हुई मेडिकल जांच
दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार को शुक्रवार को सरायकेला सदर अस्पताल में मेडिकल जांच हुई. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रियरंजन के निर्देश पर महिला चिकित्सक ने पीड़िता की मेडिकल जांच की. गौरतलब है कि मामले पर कपाली ओपी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं उसके खिलाफ भादवि की धारा 376 व पोस्को एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. मामले पर शुक्रवार को पुलिस ने दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version