9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 से अधिक सैलानियों ने लिया वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ

चांडिल. सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन की ओर से चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के अवसर पर चांडिल डैम में तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन ने फीता काट कर किया. वाटर स्पोर्ट्स के उद्घाटन के बाद उपायुक्त, एसडीओ, एसडीपीओ आदि ने चांडिल डैम में बोटिंग का आंनद उठाया. इस दौरान उपायुक्त […]

चांडिल. सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन की ओर से चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के अवसर पर चांडिल डैम में तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन ने फीता काट कर किया. वाटर स्पोर्ट्स के उद्घाटन के बाद उपायुक्त, एसडीओ, एसडीपीओ आदि ने चांडिल डैम में बोटिंग का आंनद उठाया. इस दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि चांडिल डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि चांडिल डैम में सैलानियों के बैठने के लिए शेड, खाने-पीने की चीजों के लिए स्टॉल एवं पार्किंग आदि की व्यवस्था की जायेगी. तीन दिवसीय इस वाटर स्पोर्ट्स के दौरान चांडिल डैम में पांच तरह की बोटिंग प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जिसमें बनाना राइड, वाटर सर्फिंग, कायाकिंग, रिंगो राइड, बोटिंग, लाइव जैकेट के साथ स्वीमिंग का आनंद सैलानी मुफत उठा पायेंगे. गुरुवार को स्पोर्ट्स के पहले दिन तीन सौ से अधिक सैलानियों ने वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाया. यह हर दिन सुबह 9 बजे से आरंभ होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. बीच में 1 से 2 बजे तक लंच ब्रेक रहेगा. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष नारायण गोप, सचिव श्यामल मार्डी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें