चांडिल : पिकअप ने ट्रक में मारी ठोकर, छह गंभीर
चांडिल : चौका थाना चैत्र के चौका कांड्रा मार्ग खूंटी में शुक्रवार सुबह चार बजे बजे एक पिकअप वैन ने पीछे से एक ट्रक को टक्कर मार दी. इससे पिकअप में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी पलगाम से छऊ देखकर चौका की और आ रहे थे. दुर्घटना में खूंटी निवासी […]
चांडिल : चौका थाना चैत्र के चौका कांड्रा मार्ग खूंटी में शुक्रवार सुबह चार बजे बजे एक पिकअप वैन ने पीछे से एक ट्रक को टक्कर मार दी. इससे पिकअप में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी पलगाम से छऊ देखकर चौका की और आ रहे थे. दुर्घटना में खूंटी निवासी छूटू महतो (25) गंभीर रूप से घायल हो गया.
वाटर स्पोर्ट्स का लिया आंनद : सरायकेला प्रशासन द्वारा चैत्र पर्व छऊ महोत्सव पर चांडिल डैम मे तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स के दूसरे दिन लोगों ने वाटर सरफिंग, कायाकिंग, रिंगो राइड, बोटिंग, लाइव जैकेट के साथ स्वीमिंग का आनंद लिया.