आपूर्ति पदाधिकारी बाल किशोर महतो ने खरसावां प्रखंड कार्यालय गोदाम में मौजूद सामानों का जायजा

खरसावां : जिला आपूर्ति पदाधिकारी बाल किशोर महतो ने खरसावां प्रखंड कार्यालय के पास गोदाम का निरीक्षण कर भंडारण के संबंध में जानकारी ली. गोदाम में मौजूद सामानों का जायजा लिया. इसके पश्चात खरसावां व जोजोडीह पंचायत के नौ पीडीएस दुकानों का भी निरीक्षण किया. पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न आवंटन के संबंध में जानकारी लेते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 1:58 AM

खरसावां : जिला आपूर्ति पदाधिकारी बाल किशोर महतो ने खरसावां प्रखंड कार्यालय के पास गोदाम का निरीक्षण कर भंडारण के संबंध में जानकारी ली. गोदाम में मौजूद सामानों का जायजा लिया. इसके पश्चात खरसावां व जोजोडीह पंचायत के नौ पीडीएस दुकानों का भी निरीक्षण किया. पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न आवंटन के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया.

कुचाई : अधेड़ को टांगी से काटकर फेंका
गिलुआ गांव से 18 अप्रैल को बरामद हुआ शव
मृतक के पुत्र के बयान पर गांव के दंपती पर केस दर्ज
घटना के बाद आरोपी दंपती गांव से हुआ फरार
पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी
9.30 बजे आयेगा सरायकेला का रिजल्ट
मतगणना केंद्र तक पहुंचने के लिए बने हैं अलग-अलग गेट
काशी साहू कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग पांच गेट बनाये हैं. सरायकेला नगर पंचायत के लिए बने मतगणना केंद्र में कर्मियों के लिए अलग गेट व अभिकर्ताओं के लिए अलग गेट बनाया गया है. उसी प्रकार आदित्यपुर नगर निगम व कपाली नगर परिषद के लिए अलग-अलग गेट बनाये गये हैं. सभी पदों की अलग अलग गिनती होगी. मतगणना कर्मी व उम्मीदवारों के एजेंट अलग-अलग दरवाजे से प्रवेश करेंगे.
मोबाइल व कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध
मतगणना स्थल पर मोबाइल, कैमरा के अलावे नशीले पदार्थ जैसे तंबाकू, बीडी, सिगरेट व ज्वलनशील पदार्थ जैसे माचिस ले जाने पर रोक रहेगी. चुनाव अभिकर्ता सिर्फ कागज व पेन ही ले जा सकते हैं.
आंधी से कई घरों के छप्पर उड़े
आंधी में गिरे पोल व तार को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हो गया है. आंधी से जगह-जगह तार व बिजली के खंभे टूट कर गिर गये थे. जल्द बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जायेगी.
– उपेंद्र कुमार, जेई, बिजली बोर्ड

Next Article

Exit mobile version