बगैर हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को उठक-बैठक करा चेतावनी देकर छोड़ा गया
Advertisement
गुलाब फूल देकर लोगों को दिलायी गयी सुरक्षा की शपथ
बगैर हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को उठक-बैठक करा चेतावनी देकर छोड़ा गया सरायकेला : 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से कोर्ट मोड़ में सेमिनार का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. सेमिनार का उद्घाटन डीटीओ दिनेश रंजन व एसडीओ […]
सरायकेला : 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से कोर्ट मोड़ में सेमिनार का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. सेमिनार का उद्घाटन डीटीओ दिनेश रंजन व एसडीओ संदीप दूबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीटीओ दिनेश रंजन ने बताया कि देश में प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना होती है और हर चार मिनट में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो जाती है. सड़क पर होने वाली 80 फीसदी दुर्घटनाएं मानवीय भूल के कारण होती है.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का इस्तेमाल करने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने, सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने, चार चक्का वाहन वालों को सीट बेल्ट बांधने की अपील की गयी. इस अवसर पर एसडीओ संदीप दूबे, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश, राजेन्द्र कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
बिना हेलमेट पकड़ाने वालों को सजा, करायी उठक-बैठक
यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर बगैर हेलमेट व बगैर सीट बेल्ट बांध कर वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देते हुए यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई. बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहे कई चालकों को डीटीओ व एसडीओ ने उठक-बैठक करायी. इसके बाद यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाने के बाद चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया. नियमों से संबंधित पंपलेट भी बांटे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement