profilePicture

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

डीसी, डीआरडीए डायरेक्टर सहित अंबालिका की टीम ने किया गांव का दौराप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 5:01 AM

डीसी, डीआरडीए डायरेक्टर सहित अंबालिका की टीम ने किया गांव का दौरा

सरायकेला/चांडिल : नीमडीह प्रखंड का सबर बहुल गांव समानपुर क्राफ्ट विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां सबर जनजाति के लोगों को क्राफ्ट से जुड़े कार्य जैसे टोकरी, सोफा विभिन्न प्रकार के कलाकृति बनाने, घास से विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाने के लिए प्रशिक्षण से लेकर बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें. समानपुर गांव को विकसित करने के लिए अंबालिका के को-ऑर्डिनेटर सह मेघालय के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव रंजन चटर्जी, डीसी छवि रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर अनीता सहाय व चांडिल एसडीओ भागीरथ प्रसाद ने समानपुर गांव का दौरा किया एवं सबर परिवारों से मिल कर उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की.
चिरूगोड़ा में किया जमीन का निरीक्षण
टीम ने चिरूगोड़ा का दौरा कर खाली पड़े सरकारी भू-भाग का भी निरीक्षण किया. सेवानिवृत्त मुख्य सचिव ने क्राफ्ट विलेज के रूप में विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा. डीपीआर में प्रशिक्षण केंद्र से लेकर पर्यटकों को लुभाने के लिए बांस से विभिन्न प्रकार के शेड का निर्माण करने व क्राफ्ट कलाओं की प्रदर्शनी लगाने सहित अन्य अन्य निर्देश दिया गया. ताकि सबर जाति के लोग आत्मनिर्भर बन सकें.

Next Article

Exit mobile version