सरायकेला : बाल विकास शिक्षा निकेतन में छठी कक्षा के छात्र सूरज बेसरा की संदेहास्पद मौत के मामले की जांच को लेकर डीएसइ फुलमनी खलखो मंगलवार को दिन के 12 बजे स्कूल पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे तक रुकीं. इस दौरान उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया और बच्चों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर रिपोर्ट तैयार की, जिसे जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा. पूछताछ के क्रम में डीएसइ को बच्चों ने बताया कि घटना से पूर्व सूरज बेसरा के साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा मारपीट की गयी थी.
Advertisement
सबके सामने सूरज को छड़ी से पीटा गया था
सरायकेला : बाल विकास शिक्षा निकेतन में छठी कक्षा के छात्र सूरज बेसरा की संदेहास्पद मौत के मामले की जांच को लेकर डीएसइ फुलमनी खलखो मंगलवार को दिन के 12 बजे स्कूल पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे तक रुकीं. इस दौरान उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया और बच्चों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल […]
सबके सामने सूरज…
सूरज को कई बच्चों के सामने छड़ी से जम कर पीटा गया था. डीएसइ खलखो ने स्कूल के कई बच्चों से बारी-बारी से पूछताछ करते हुए घटना के संबंध में लिखित रूप से शिकायत प्राप्त की. मौके पर डीएसइ बताया कि घटना के संबंध में कई बच्चों से पूछताछ की गयी है. अन्य पहलुअों पर भी जानकारी ली गयी है, जिसकी रिकॉर्डिंग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement