योजनाओं का लाभ लेकर विकास में बनें भागीदार : लक्ष्मण टुडू

सरायकेला : सामुदायिक भवन में श्रम विभाग की अोर से श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इनकी सफलता तभी है, जब श्रमिक इसका लाभ उठायें. योजनाअों का लाभ लेकर न सिर्फ श्रमिक अपना उत्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 5:24 AM

सरायकेला : सामुदायिक भवन में श्रम विभाग की अोर से श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इनकी सफलता तभी है, जब श्रमिक इसका लाभ उठायें. योजनाअों का लाभ लेकर न सिर्फ श्रमिक अपना उत्थान करेंगे, बल्कि इससे राज्य का भी विकास होगा.

मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली ने बताया कि श्रमिकों को कूली किट से लेकर साइकिल व बीमा तक श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. इस दौरान नौ श्रमिकों को शॉल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया.

3,480 लाभुकों के बीच 69.18 लाख का भुगतान : जिला श्रम पदाधिकारी राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि भवन एंव अन्य सन्निर्माण कल्याण कर्मकार बोर्ड में निबंधित जिले के 3,480 लाभुकों के बीच डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में 69,18,020 रुपये का भूगतान किया गया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version