किसान एक इंच भी भूमि खाली नहीं छोड़ें: डीसी
सरायकेला : ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के सभी नौ प्रखंडों में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर पांच-पांच किसानों को सम्मानित किया गया.सरायकेला सामुदायिक भवन में प्रखंड स्तरीय आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीसी छवि रंजन ने कहा कि किसान अपनी जमीन एक इंच भी खाली नहीं छोड़ें. उसमें खेती करें. उन्हें […]
सरायकेला : ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के सभी नौ प्रखंडों में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर पांच-पांच किसानों को सम्मानित किया गया.सरायकेला सामुदायिक भवन में प्रखंड स्तरीय आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीसी छवि रंजन ने कहा कि किसान अपनी जमीन एक इंच भी खाली नहीं छोड़ें. उसमें खेती करें. उन्हें किसानों से कहा कि अच्छी पैदावार के लिए वैज्ञानिक तकनीक से खेती करें. डीसी ने किसान से आय दुगना करने और मृदा जांच करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जिले में इस वर्ष एक लाख किसानों के फसल बीमा का लक्ष्य रखा गया है. डीसी ने किसानों को खेती के साथ-साथ मछली पालन, पशुपालन करने को भी कहा.
मिट्टी जांच जरूर करायें : रामचंद्र : जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने कहा कि खेती करने से पहले किसान मिट्टी की जांच जरूर करायें. इसके लिए कृषि विभाग द्वारा हर प्रखंड से 15-15 कृषक मित्रों को प्रशिक्षित किया गया है व उन्हें मिट्टी जांच के उपकरण भी दिये गये हैं. किसान इसका लाभ उठायें. कार्यक्रम में पशुपालन विभाग द्वारा तीन सर्वश्रेष्ठ किसानों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप चौधरी, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.