profilePicture

वज्रपात के समय बरतें सावधानी खुले में और नंगे पांव न रहें :डीसी

कार्य में लापरवाही पर ठेकेदार के साथ इंजीनियर भी नपेंगे : मीनाक्षीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 5:52 AM

कार्य में लापरवाही पर ठेकेदार के साथ इंजीनियर भी नपेंगे : मीनाक्षी

नपं अध्यक्ष ने किया टाउन हॉल की मरम्मत का निरीक्षण, गुणवत्ता का अभाव
सरायकेला : नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक ने सरायकेला टाउन हॉल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने टाउन हॉल की मरम्मत पर जानकारी हासिल की. निरीक्षण में मरम्मत के बावजूद छत से पानी टपकता मिला, जबकि वायरिंग भी पुराना ही है. दीवार की मरम्मत के बावजूद वह दरका हुआ है. काम में घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था. उन्होंने टाउन हॉल की खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण में मौजूद सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश को हिदायत दी कि विकास योजनाओं में भ्रष्टचार किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कार्य का स्तर सुधारने की हिदायत देते हुए चेताया कि अगर कार्य में गुणवत्ता नहीं रही तो संवेदक के साथ ही अभियंता पर भी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर वार्ड पार्षद मीरा बारिक भी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version