सरायकेला : भू – अर्जन पदाधिकारी से मारपीट का आरोपी साधु चरण महतो रिहा
जमशेदपुर : सरायकेला – खरसावां जिला के भू -अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोपित ईचागढ़ के भाजपा विधायक साधु चरण महतो जमानत पर रिहा हो गये. गौरतलब है कि 22 फरवरी को नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में आयोजित मुआवजा शिविर में हुई मारपीट की घटना के बाद डीएलएओ दीपू कुमार ने […]
जमशेदपुर : सरायकेला – खरसावां जिला के भू -अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोपित ईचागढ़ के भाजपा विधायक साधु चरण महतो जमानत पर रिहा हो गये.
गौरतलब है कि 22 फरवरी को नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में आयोजित मुआवजा शिविर में हुई मारपीट की घटना के बाद डीएलएओ दीपू कुमार ने विधायक साधुचरण महतो सहित अन्य 150 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट व गाली-गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद अदालत ने विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.