काला बिल्ला लगा कर किया काम
राजनगर : झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुबंध कर्मचारी वेतन वृद्धि स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर काला बिल्ला लगा कर काम किया. कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर 20 मई तक काम करेंगे. अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 21 […]
राजनगर : झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुबंध कर्मचारी वेतन वृद्धि स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर काला बिल्ला लगा कर काम किया. कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर 20 मई तक काम करेंगे. अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 21 से 23 मई तक कलम बंद हड़ताल, 24 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कैंडल मार्च तथा उसी दिन ही सांसद, विधायक एवं पदाधिकारियों से भिक्षाटन भी किया जायेगा. 29 मई को सचिवालय का घेराव किया जायेगा.
कर्मचारी 2 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काला बिल्ला लगा कर काम करने वालों में मुख्य रूप से राजकिशोर महतो, पंकज कुमार, पूनम तिग्गा, जयश्री तिग्गा, विजय सोरेन आदि समेत सभी अनुबंध कर्मचारी शामिल थे.