राशन वितरण नहीं करने वाले डीलर होंगे निलंबित
नीमडीह सीअो सह एमअो ने आरोपों की जांच कर रिपोर्ट डीएसअो को सौंपी लाभुकों को नियमित नहीं मिलता था राशन डीलर के पास मोबाइल नहीं, लाभुक समेत पदाधिकारियों को संपर्क करने में होती थी परेशानी झिमड़ी के लाभुकों को निकटवर्ती पीडीएस डीलर से किया जायेगा टैग सरायकेला : खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर नीमडीह […]
नीमडीह सीअो सह एमअो ने आरोपों की जांच कर रिपोर्ट डीएसअो को सौंपी
लाभुकों को नियमित नहीं मिलता था राशन
डीलर के पास मोबाइल नहीं, लाभुक समेत पदाधिकारियों को संपर्क करने में होती थी परेशानी
झिमड़ी के लाभुकों को निकटवर्ती पीडीएस डीलर से किया जायेगा टैग
सरायकेला : खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर नीमडीह झिमड़ी के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ईशान रुहिदास निलंबित होंगे. इस संबंध जिला आपूर्ति पदाधिकारी बालकिशोर महतो ने बताया कि नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झीमड़ी के पीडीएस डीलर ईशान रुहिदास के खिलाफ कार्य में रुचि नहीं लेने व खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर सीएम जनसंवाद (संख्या 35785/18) में शिकायत की गयी थी. इसके बाद डीलर पर लगे आरोपों की जांच के लिए नीमडीह सीअो सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जिम्मा दिया गया. सीओ सह प्रभारी एमओ द्वारा की गयी जांच में डीलर के विरुद्ध की गयी शिकायत सही पायी गयी.
प्रभारी एमओ द्वारा सौंपे गये जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि डीलर ईशान रुहिदास द्वारा कार्डधारियों को राशन देने में मनमानी की जाती थी. लाभुकों को नियमित खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डीलर का खाद्यान्न वितरण कार्य में रुचि नहीं लेते हैं और न ही संपर्क स्थापित करने के लिए उनके पास कोई मोबाइल नंबर है, जो सरकारी आदेश का उल्लंघन है. डीएसओ श्री महतो ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर डीलर ईशान रुहिदास को निलंबित कर संबंधित कार्डधारियों को निकट के पीडीएस डीलर के साथ टैग किया जायेगा.
रियल एस्टेट कंपनी के डूबने पर बायर्स को मिलेगा नीलामी में हिस्सा