राधा-कृष्ण के शाश्वत प्रेम पर छऊ देख मंत्रमुग्ध हुए ग्रामीण
खरसावां के संतारी गांव में वार्षिक छऊ नृत्य प्रदर्शनी का आयोजन खरसावां : खरसावां के संतारी गांव में मंगलवार की रात वार्षिक छऊ नृत्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव के ऊपर व नीचे टोला के कलाकारों ने धार्मिक, पौराणिक व सामाजिक तथ्यों पर नृत्य कर छऊ के विविध रंगों को रेखांकित किया, […]
खरसावां के संतारी गांव में वार्षिक छऊ नृत्य प्रदर्शनी का आयोजन
खरसावां : खरसावां के संतारी गांव में मंगलवार की रात वार्षिक छऊ नृत्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव के ऊपर व नीचे टोला के कलाकारों ने धार्मिक, पौराणिक व सामाजिक तथ्यों पर नृत्य कर छऊ के विविध रंगों को रेखांकित किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. कलाकारों ने जहां अपने नृत्य के माध्यम से जीवन उतार-चढ़ाव को दर्शाया.
वहीं राधा-कृष्ण के शाश्वत प्रेम पर आधारित नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ढोलक, नगाड़ा व शहनाई की धुन पर कलाकार लय से लय मिला कर भंगिमाओं के सहारे नृत्य के भाव को प्रकट किया. कलाकारों ने महिषासुर वध, राधा कृष्ण व पार्वती नृत्य पर जम कर तालियां बंटोरी. इस दौरान रामायण, महाभारत, शिव पुराण आदि धार्मिक ग्रंथों पर कलाकारों ने नृत्य पेश किया. ऊपर टोला के कलाकार उस्ताद सुनील आदित्य व अशोक अदित्य तथा नीचे टोला के कलाकार उस्ताद वन बिहारी राय व चंदन सतपथी के निर्देशन में छऊ नृत्य पेश किया गया. मेला का भी आयोजन किया गया था.