केंद्र के समीप भटक रहे थे लोग केंद्राधीक्षक को लगायी फटकार

सरायकेला : एनआइओएस के तहत सेवारत शिक्षकों का डीएलएड परीक्षा जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हो रहा है. परीक्षा के दूसरे दिन जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने परीक्षा केन्द्रोंं का निरीक्षण करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के निर्देश दिये. डीएसई सुश्री खलखो एनआर प्लस टू उवि सरायकेला, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरायकेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 6:32 AM

सरायकेला : एनआइओएस के तहत सेवारत शिक्षकों का डीएलएड परीक्षा जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हो रहा है. परीक्षा के दूसरे दिन जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने परीक्षा केन्द्रोंं का निरीक्षण करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के निर्देश दिये. डीएसई सुश्री खलखो एनआर प्लस टू उवि सरायकेला, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरायकेला व केभीपीएसडीएसएस बालिका उवि सरायकेला का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की जानकारी हासिल की. डीएसई ने निरीक्षण के क्रम में केन्द्रों के समीप भटक रहे लोगों को देखकर केन्द्राधीक्षक को फटकार लगायी. ज्ञात हो कि जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों में एनआइओएस के तहत सेवारत 1495 शिक्षकों की डीएलएड परीक्षा चल रही है. परीक्षा दो जून को समाप्त होगी.

Next Article

Exit mobile version