जैव विविधता के बीच पर्यावरण संरक्षित रखने में मॉडल बना टाटा स्टील
Advertisement
वाटर हार्वेस्टिंग व पौधरोपण ने 4 डिग्री तक कम किया टाउनशिप का तापमान
जैव विविधता के बीच पर्यावरण संरक्षित रखने में मॉडल बना टाटा स्टील टाटा-स्टील की नोवामुंडी माइंस को मिली 5 स्टार रैंकिंग नोवामुंडी : टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन ओर माइंस की पहल ने जैव विविधता व पर्यावरण संरक्षण को नयी दिशा दी है. यह ओपेन कास्ट माइनिंग क्षेत्र में अनुकरणीय बना हुआ है. पर्यावरण बचाने […]
टाटा-स्टील की नोवामुंडी माइंस को मिली 5 स्टार रैंकिंग
नोवामुंडी : टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन ओर माइंस की पहल ने जैव विविधता व पर्यावरण संरक्षण को नयी दिशा दी है. यह ओपेन कास्ट माइनिंग क्षेत्र में अनुकरणीय बना हुआ है. पर्यावरण बचाने के लिए टाटा स्टील ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाया है. इससे गर्मी में टाउनशिप का तापमान नोवामुंडी बाजार क्षेत्र से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहता है. इसका मुख्य कारण पौधरोपण और वाटर हार्वेस्टिंग टैंक से निकलते फव्वारे बढ़ते तापमान को नियंत्रित रखता है.
सोलर प्लांट से प्रदूषण पर हुआ नियंत्रण : माइनिंग के बाद परित्यक्त भूमि पर पौधरोपण कर क्षेत्र को प्राकृतिक घने वन में परिवर्तित कर दी है. इससे पर्यावरण संरक्षित रहता है. कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर 3 मेगावाट का सोलरपावर प्लांट लगाया है. इसके कारण गर्मी कम लगती है. मेडिसियन व बौटेनिकल पार्क समेत कई उद्यान पर्यावरण को संरक्षित कर रहे हैं. इसके कारण जल, वायु व ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित रहता है.
गोरैया के लिए बनाये गये घोसले
क्षेत्र में गोरैया (चिड़ियां) के रहने के लिए जगह-जगह घोसले बनाकर रखे गये हैं. पारिस्थितिक संतुलन बनाने में टाटा स्टील की नोवामुंडी माइंस ने बेहतर कार्य किया है. इसका अनुभव यहां रहने वाले लोग करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement